भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है: प्रधानमंत्री मोदी,
 
        Delhi, 06 September 2025,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया। शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई के किम जोंग की भी मौजूदगी रही। इसके बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के तैवर भारत के प्रति सख्त हो गए हैं। इसके अलावा रूसी तेल खरीद को लेकर अमेरिका और भारत के मध्य तनाव की स्थिति बनी हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती ‘हमेशा कायम’ है, जो दोनों देशों के लिए बेहद खास है। उन्होंने पीएम मोदी को एक ‘अच्छा दोस्त’ और ‘महान प्रधानमंत्री’ बताया है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस वक्त प्रधानमंत्री मोदी जो कर रहे हैं, उन्हें वह पसंद नहीं आ रहा। सोशल मीडिया में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा ”मुझे इस बात से बहुत निराशा है कि भारत रूस से इतना तेल खरीदेगा और मैंने उन्हें यह बता दिया है। हमने भारत पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाया है, 50 प्रतिशत शुल्क, बहुत ज्यादा शुल्क। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि , ”लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य दीर्घकालिक और समृद्ध हो।”
वहीं राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टेरीफ और चीन को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वे राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक आकलन की गंभीरता से प्रशंसा करते हैं और उनका पूरी तरह से समर्थन करते हैं। श्री मोदी ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक तथा वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की गंभीरता से प्रशंसा करते हैं और उनका पूरी तरह से समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-अमेरिका के घनिष्ठ संबंधों के बारे में मीडिया को बताया कि ” प्रधानमंत्री मोदी शुरू से ही अमेरिका के साथ साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप का सवाल है, मोदी जी के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमेशा से बहुत अच्छे व्यक्तिगत समीकरण रहे हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                