Delhi, 07 July 2025,
इरान समर्थित हूथियों द्वारा इजराइल और अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों पर लगातार किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में इजराइल ने जबरदस्त सैन्य कार्रवाई की है। इजरायल ने यमन के तीन प्रमुख बंदरगाहों और एक पावर स्टेशन पर भीषण हवाई हमले किए हैं। इजराइली डिफेंस फोर्सेज आईडीएफ ने इन हमलों पुष्टि की है।
इज़राइली वायुसेना ने इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन ब्लैक फ्लैग’ नाम दिया है। इस अभियान के तहत इज़राइल ने यमन के पश्चिमी तट पर स्थित तीन प्रमुख बंदरगाहों हुदैदाह, रास ईसा और सालिफ के अलावा एक पावर स्टेशन पर जोरदार हवाई हमले किए। इजराइली डिफेंस फोर्सेज आईडीएफ ने बताया कि ये सभी स्थान ईरान समर्थित हूथियों द्वारा हथियारों की तस्करी और आतंकी साजिशों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। इजरायली हमले में सबसे अहम निशाना बना “गैलेक्सी लीडर” नामक जहाज, जिसे नवंबर 2023 में हूथियों ने अपहृत किया था। अब इस जहाज का इस्तेमाल हूथियों द्वारा समुद्री निगरानी और आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने के लिए किया जा रहा था।
इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि ये हमले “गंभीर और तीव्र” थे। उन्होंने चेतावनी दी, “जो भी इजरायल पर हमला करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी होगी। हूथियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इजरायल और ईरान के बीच में फिलहाल युद्धविराम चल रहा है। इसके बावजूद हूथियों का इजराइल पर हमले जारी हैं। इजराइल का कहना है कि ये जवाबी कार्रवाई नागरिकों और वैश्विक समुद्री व्यापार को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है।
वहीं इजराइल के इस हमले की कार्रवाई पर हूथियों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि यमनी सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं। और फिलिस्तीन के लिए समर्थन और हथियार भेजने का अभियान को अधिक तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा, ” हम हमारे राष्ट्र को भरोसा दिलाते हैं कि हम पीछे नहीं हटेंगे। हम अपने दुश्मनों को चीर डालेंगे।”