Delhi, 12 August 2025,
ImpeachmentJustice Va: दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास परिसर से मिले, करोड़ों रुपए के जले हुए नोटों के मामले में सांसदों द्वारा पेश किए गए महाभियोग के प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंजूर कर लिया है। यह प्रस्ताव 146 सांसदों के हस्ताक्षरों के साथ पेश किया गया। भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश ने भी इस मामले की गहन जांच किए जाने की संस्तुति की है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, जस्टिस वर्मा के खिलाफ की गई शिकायत गंभीर प्रकृति की है। 146 सांसदों द्वारा पेश महाभियोग के प्रस्ताव को उचित पाते हुए, मैंने इसे स्वीकृत कर दिया है। जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की।
कौन हैं जाँच समिति के सदस्य?
इस तीन सदस्यीय समिति में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरविंद कुमार, मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनिंदर मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं वरिष्ठ विधि विशेषज्ञ बी.वी. आचार्य का नाम शामिल है।