November 9, 2025

चुनाव आयोग के शपथ पत्र वाले नोटिस पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग का बीजेपी के एजेंट जैसा व्यवहार

Karnataka, 09 August 2025,

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेंगलुरु में आयोजित कांग्रेस की वोट अधिकार रैली में कहा कि , जब देश की जनता इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट चुनाव से जुड़े वीडियोग्राफी के डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी है। रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, चुनाव आयोग ने बिहार, मध्य प्रदेश राजस्थान में अपनी वेबसाइट बंद की है। चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से मतदाता सूची में गलत तरीके से जोड़े गए या हटाए गए नामों पर किसी भी प्रकार के दावे की पुष्टि के लिए शपथ पत्र मांगा है। चुनाव आयोग के शपथ पत्र वाले नोटिस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है। वह कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी। लेकिन मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है। कांग्रेस सांसद ने फिर मांग रखी कि चुनाव आयोग हमें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट चुनाव से जुड़े वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड दे। उन्होंने कहा कि अगर हमें ये मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि पूरे देश में सीटें चोरी की गई हैं।

अपने आरोपों को दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा, पहले लोकसभा का चुनाव हुआ, फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ। लोकसभा में हमारा गठबंधन भारी सीटों के साथ चुनाव जीता, लेकिन फिर चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत गई। ये बेहद चौंकाने वाली बात थी। हमने पता किया तो मालूम चला कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने वोट डाला है। इन्हीं नए वोट्स से भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र को चुना। हमने जांच में जो पाया, मैंने उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने रखा ये साबित कर दिया कि भाजपा चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की है। उन्होंने कहा, कर्नाटक में हमने जो डेटा निकाला है। वह अपराध का सबूत है। इस डेटा को निकालने में हमें 6 महीने लगे। हमने हर एक नाम को चेक किया, हर एक फोटो को लाखों फोटो के साथ मैच किया। हमारा मानना है कि चुनाव का डेटा एक सबूत है। अगर उसे किसी ने खत्म किया, तो उसका मतलब है कि वह सबूत मिटा रहा है।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि, चुनाव आयोग भारतीय जनता को वोटर लिस्ट डिजिटल मशीन-रीडेबल फॉर्मेट में क्यों नहीं दे रहे? पिछले चुनाव के वीडियो सबूत क्यों नष्ट कर रहे हैं?चुनाव आयोग मतदाता सूची में इतना बड़ा फर्जीवाड़ा क्यों कर रहा है?चुनाव आयोग

विपक्ष के सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें धमकी क्यों दे रहा है?चुनाव आयोग बीजेपी का एजेंट जैसा व्यवहार क्यों कर रहा है?

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से कहा, राहुल गांधी जी ने इतना बड़ा खुलासा किया है, उसकी जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है, जांच नहीं कर रहा है‌। उल्टा हलफनामा मांग रहा है। हम लगातार डेटा दिखा रहे हैं, लेकिन आयोग अपना ही डेटा मानने को तैयार क्यों नहीं हो रहा है? बीजेपी और चुनाव आयोग की तरफ से जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उससे एक बात एकदम साफ है कि भारी गड़बड़ी हो रही है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.