दिल्ली, 18 नवंबर 2024,
शेयर बाजार: पिछले कारोबारी सप्ताह से शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। आज भी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31 प्रतिशत और निफ्टी 78.90 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के बाद बंद हुए।
कारोबार में निफ्टी के आईटी, फार्मा और मीडिया सेक्टर में भारी बिकवाली रही। सेंसेक्स 241.30 अंक (0.31 प्रतिशत) गिरने के बाद 77,330.01 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 78.90 अंक ( 0.34 प्रतिशत) की गिरावट के बाद 23,453.80 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 184.25 अंक( 0.37 प्रतिशत) चढ़ने के बाद 50,363.80 पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 1.70 अंक (0.00 प्रतिशत) की मामूली बढ़त के बाद 54,044.80 पर बंद हुआ।
बिकवाली और खरीदारी:-
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 93.80 अंक (0.53 प्रतिशत) गिरने के बाद 17,507.25 पर बंद हुआ। निफ्टी के आईटी, फार्मा, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, पीएससी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली रही। वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी रही। सेंसेक्स पैक में टीसीएस, इंफोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और रिलायंस टॉप लूजर्स रहे। वहीं, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, एसबीआई और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे।
****