Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
प्रदेश में इस बार 4.56 लाख नए मतदाता देंगे वोट, ये है चुनाव का पूरा कार्यक्रम - Separato Spot Witness Times
निर्वाचन राज्य समाचार

प्रदेश में इस बार 4.56 लाख नए मतदाता देंगे वोट, ये है चुनाव का पूरा कार्यक्रम

इस बार उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में 4.56 लाख नए मतदाता शामिल होंगे। वर्ष 2019 के चुनाव के मुकाबले मतदाताओं की संख्या में 10.57 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग चुनाव में 67 पर्यवेक्षक भी तैनात करेगा

इस बार चुनाव में 67 प्रेक्षकों को तैनात किया जाएगा। इनमें 55 सामान्य प्रेक्षक और 12 आरक्षित प्रेक्षक शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर तीन प्रवर्तन टीमें गठित की जाएंगी। इनमें एक टीम जिला प्रशासन, दूसरी पुलिस विभाग और तीसरी टीम आबकारी विभाग की होगी। ये चुनाव के दौरान अवैध मदिरा, मादक पदार्थ, नकदी एवं अन्य प्रलोभन को जब्त करेगी और कार्रवाई करेगी।

व्यय की निगरानी के लिए जिला स्तर पर अधिकारी
चुनाव खर्च के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अलग से व्यय प्रेक्षक तो तैनात नहीं किए लेकिन खर्च की निगरानी के लिए जिलास्तर पर अधिकारी नामित किए जाएंगे। यह पंचायत चुनाव में खर्च पर प्रशासनिक टीम की मदद से निगाह रखेंगे और समय-समय पर प्रत्याशियों से खर्च मिलान भी करा सकते हैं।

प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य की खर्च सीमा बढ़ी
पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के खर्च की सीमा बढ़ाई गई है। इस बार पंचायत चुनाव में सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 10,000 रुपये की सीमा रहेगी। प्रधान के लिए खर्च की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये, सदस्य क्षेत्र पंचायत के खर्च की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये और सदस्य जिला पंचायत के खर्च की सीमा 1,40,000 से बढ़ाकर 2,00,000 रुपये की गई है।

पांच साल में 10.57 फीसदी बढ़े मतदाता
वर्ष कुल मतदाता पुरुष मतदाता महिला मतदाता अन्य
2019 43,20,279 22,07,347 21,12,932 00
2025 47,77,072 24,65,702 23,10,996 374
बढ़ोतरी 4,56,793 2,58,355 1,98,064 374
ये है चुनाव कार्यक्रम
प्रथम चरण :-
नामांकन : 25 से 28 जून (सुबह 8 से शाम 4 बजे)
नामांकन जांच : 29 जून से 01 जुलाई (सुबह 8 से)
नाम वापसी : 02 जुलाई (सुबह 8 से दोपहर 3 तक)
चुनाव चिन्ह आवंटन : 03 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
मतदान : 10 जुलाई (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
मतगणना : 19 जुलाई (सुबह 8 बजे से होगी शुरू)

द्वितीय चरण :-
नामांकन : 25 से 28 जून (सुबह 8 से शाम 4 बजे)
नामांकन जांच : 29 जून से 01 जुलाई (सुबह 8 से)
नाम वापसी : 02 जुलाई (सुबह 8 से दोपहर 3 तक)
चुनाव चिन्ह आवंटन : 08 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
मतदान : 15 जुलाई (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
मतगणना : 19 जुलाई (सुबह 8 बजे से होगी शुरू)

पहले चरण में इन विकासखंडों का चुनाव
अल्मोड़ा जिले में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया में। ऊधमसिंहनगर जिले में खटीमा, सितारगंज, गदरपुर एवं बाजपुर में। चंपावत जिले में लोहाघाट व पाटी में। पिथौरागढ़ जिले में धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी व कनालीछीना में। नैनीताल जिले में बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ़ व धारी में। बागेश्वर जिले में बागेश्वर, गरूड़, कपकोट में। उत्तरकाशी जिले में मोरी, पुरोला, नौगांव में। चमोली जिले में देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़ में टिहरी जिले में जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार व भिलंगना में। देहरादून जिले में चकराता, कालसी, विकासनगर में। पौड़ी जिले में खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा में। रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि में।

दूसरे चरण में इन विकासखंडों का चुनाव
अल्मोड़ा जिले में सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग व द्वाराहाट में। ऊधमसिंहनगर जिले में रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर में। चंपावत जिले में चंपावत, बाराकोट में। पिथौरागढ़ जिले में विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट में। नैनीताल जिले में हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग में। उत्तरकाशी जिले में डुण्डा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी में। चमोली जिले में पोखरी, दशोली, नन्दानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण में। टिहरी जिले में कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चम्बा में। देहरादून जिले में डोईवाला, रायपुर व सहसपुर में। पौड़ी जिले में यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में।

वोट चेक करें, न बना हो तो यहां संपर्क करें
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग का टोल फ्री नंबर 18001804280 जारी किया गया है। बताया कि आदर्श आचार संहिता व पंचायत मतदाता सूची की प्रति आयोग की वेबसाइट www.sec.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है। इस नंबर के अलावा ई-मेल आईडी secelectionuk@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

आजादी का अमृत महोत्सव।

Dharmpal Singh Rawat

निकायों में ओबीसी आरक्षण…एक्ट में बदलाव के बाद अब नियमावली में होगा संशोधन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्यपाल से मुलाकात: मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment