देहरादून 26 सितंबर 2021,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता दर्शन हॉल में वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित परिवहन व्यवसाय से जुड़े ड्राइवर कंडक्टर क्लीनर को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता से लाभान्वित करने की सरकारी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के लगभग 103235 ड्राइवर कंडक्टर क्लीनर को ₹2000 प्रति माह की दर से 6 माह तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने बताया कि पहले चरण में परिवहन व्यवसायियों को की पीटी डीबीटी के माध्यम से ₹2000 प्रति माह की दर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।