देहरादून जि.सू.का. , 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय और निर्वाचन पंजिका के मिलान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून/रिटर्निंग ऑफिसर सोनिका ने अवगत कराया है, निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित विधिक प्राविधानों और उनका पालन करने के सम्बन्ध में ऋषिपर्णा सभागार कार्यालय में 02 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से अभ्यर्थियों अथवा निर्वाचन अभिकर्ता के साथ बैठक आहूत की गई है। बैठक में लोकसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यथिर्यों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता को निर्वाचन लेखे से सम्बन्धित नियमों की जानकारी दी जाएगी।
इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन पंजिका के मिलान हेतु प्रथम निरीक्षण- 08 अप्रैल 2024, द्वितीय निरीक्षण 12 अप्रैल 2024 तथा तृतीय निरीक्षण 16 अप्रैल 2024 को स्थान ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट देहरादून में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह्न 05 बजे तक किया जाएगा।
चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी अपना संशुद्ध निर्वाचन व्यय लेख पंजिका मूल में तथा तथा निर्वाचन व्यय लेख पंजिका, बाऊचर्स एवं निर्वाचन बैंक खाता विवरण पत्र स्व- प्रमाणित छायाप्रतियां भी नियत तिथि के मुताबिक स्वयं या अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से जमा करेंगे।