October 31, 2025

MOU signed by Uttrakhand & psylovenia in reserve forest & environment education.

उत्तराखण्ड व स्लोवेनिया के मध्य वन संरक्षित क्षेत्रों के प्रबंधन एवं पर्यावरण शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग हेतु एक समझौता हुआ है। उत्तराखण्ड के फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान व स्लोवेनिया के त्रिग्लाव राष्ट्रीय उद्यान के मध्य सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लुबलियाना में हुआ है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड एवं स्लोवेनिया के मध्य हुए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को राज्य की जैव विविधता को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाला प्रयास बताया है। सहमति पत्र के अनुसार दोनों राष्ट्रीय उद्यानों को एक-दूसरे के सिस्टर पार्क का दर्जा दिया जाएगा। दोनों के बीच प्रबंधन के अनुभव साझा करने, प्रचार प्रसार करने तथा वैश्विक स्तर पर वन प्रबंधन में स्लोवेनिया एवं उत्तराखण्ड के बेस्ट प्रैक्टिसेज को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

यह पहला मौका है, जब उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि भारत के किसी संरक्षित क्षेत्र ने विदेश के संरक्षित क्षेत्र के साथ ऐसी कोई सहमति की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.