Delhi, 23 Jun 2026,
आज पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल केरल में संपन्न हुए पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव में से दो सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी, एक सीट पर त्रिमूल कांग्रेस और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।
पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। ‘आप’ उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु को करीब 10,630 मतों के अंतर से हराया।
गुजरात उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र छाबड़ा ने कड़ी सीट पर 38 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को मात दी है।
पश्चिमी बंगाल के कालीगंज विधानसभा सीट पर त्रिमूल कांग्रेस उम्मीदवार अलीफा अहमद की जीत हुई है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को भारी मतों के अंतर से हराया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्रिमूल कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर कालीगंज के लोगों का आभार जताया है।
केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत को करीब 77 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त हुए और उन्होंने सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एम स्वराज को करीब 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।