देहरादून 28 जनवरी 2022,
उत्तराखंड: स्थानीय कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के चलते पार्टी ने डोईवाला विधानसभा सीट से भाजपा ने वरिष्ठ नेता बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई पहली सूची में मोहित उनियाल शर्मा तथा दूसरी सूची में दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाया था। आखिर में बृजभूषण गैरोला को पार्टी का सिंबल प्रदान कर दिया गया है।
दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाये जाने पर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध किया था । विरोध को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने दीप्ती रावत को भी हटा कर बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया । बृजभूषण गैरोला पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 2017 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।