एनडीए के घटक दलों में सीट बंटवारे पर बनी सहमति: बीजेपी और जेडीयू 101-101 बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
Bihar, 12 October 2025,
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन गई है। भारतीय जनता पार्टी बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड जेडीयू को 101-101 बराबर-बराबर सीटों पर लड़ने का मौक़ा मिला है। आर एलएम और एचएएम के हिस्से में 6-6 सीटें आई हैं। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एक-दो दिन में शेष बची सीटों का बंटवारे भी जाएगा।
दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक के बाद सीटों के बटवारे की घोषणा की गई। 11 अक्टूबर को सीट बंटवारे को लेकर फाइनल टच दिया गया। 12 अक्टूबर को बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा कर दी। चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का बंटवारा पूरा किया है। एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेताओं ने सीटों के बंटवारे का हर्षपूर्वक स्वागत किया।
वहीं महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों की घोषणा अभी तक नहीं की है। सीट शेयरिंग को देखा जाए तो राजद 125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 50 से 55 सीट पर वाम दल 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बचे 38 सीटों में से पाशुपति पारस की रालोजपा, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी, और झारखंड मुक्ति मोर्चा को दिए जाने की उम्मीद है।
