Chattishgarh, 21 May 2025,
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में अब तक 26 से अधिक नक्सली मारे गए। नक्सलियों का चीफ एक करोड़ का ईनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना को मार गिराया गया है।
आज बुधवार को सुरक्षा बलों ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को गहरा आघात पहुंचाया है। इस मुठभेड़ में नक्सल संगठन के चीफ और एक करोड़ का ईनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना को को ढेर कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में करीब 26 नक्सली भी मारे गए हैं। इनमें नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के कई मेम्बर्स के भी मारे जाने की खबर है। वहीं इस मुठभेड़ में 1 जवान घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस बल का 1 सहयोगी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में ब़ुधवार 21 मई की सुबह पुलिस के जवानों ने नक्सल संगठन की कमर तोड़ दी है। एंटी नक्सल ऑपरेशन में इतिहास रचते हुए, नक्सलियों के चीफ और एक करोड़ का ईनामी नम्बाला केशव राव बशव राजू उर्फ गगन्ना को मार गिराया गया है। जिस नक्सलियों के चीफ की देश भर की सुरक्षा एजेंसियों को तलाश थी उसे डीआरजी के जवानों ने मार गिराया। विजय शर्मा ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई दी है।
अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को मिली सबसे बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि, तीन दिन से यह ऑपरेशन चल रहा था। क्षेत्र की सर्चिंग पूरी होने के बाद सही आंकड़े आयेंगे। उन्होंने जवानों के साहस को नमन करते हए कहा कि, हम शुरू से ही सरेंडर करने की अपील कर रहे है, अब इसमें और अपील की आवश्यकता नहीं है।