शेयर मार्केट, भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है। आज शुक्रवार को कारोबारी सत्र में शुरुआत से आखिर तक चौतरफा बिकवाली देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,414.33 अंक या 1.90 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 73,198 और निफ्टी 420.35 अंक या 1.86 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,124 बंद हुआ।
तेज गिरावट के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये गिरकर 383 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो कि गुरुवार को 393 लाख करोड़ रुपये था।
व्यापक बाजार का रुझान भी नकारात्मक था. बीएसई पर 780 शेयर हरे निशान में, 3,214 शेयर लाल निशान में और 88 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं.
डॉलर के सापेक्ष रुपया आज 30 पैसे की गिरावट के साथ 87.50 के स्तर पर बंद हुआ है। वैश्विक अनिश्चितताओं और मजबूत डॉलर इंडेक्स के बीच 28 फरवरी को भारतीय रुपये की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे की गिरावट के साथ 87.33 के स्तर पर खुला था। वही, पिछले कारोबारी दिन में 87.20 के स्तर पर बंद हुआ था।