Recent Posts

November 19, 2025

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विशेष अभियान के तहत 1.43 लाख कि.ग्रा. स्क्रैप का निपटान, 973 स्थानों की सफाई और 14 हजार फाइलों की समीक्षा की

Delhi 22 October 2025,

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, देश भर में अपनी मीडिया इकाइयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर विशेष अभियान के तहत स्वच्छता, दक्षता और लंबित मामलों के निपटान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। इसका उद्देश्य कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाना, लंबित मामलों का निपटारा करना और कार्यकुशलता को बढ़ाना है।

2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, 2025 तक अभियान के पहले पखवाड़े के दौरान मंत्रालय ने 493 आउटडोर अभियान चलाए, 973 स्थानों की सफाई की तथा 104 वाहनों को निष्प्रभावी किया गया। लगभग 1.43 लाख किलोग्राम स्क्रैप का निपटान किया गया है जिससे 34.27 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ और लगभग 8007 वर्ग फुट जगह खाली हुई। लगभग 13900 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई जिनमें से 3957 को हटा दिया गया। कुल 585 ई-फाइलों की समीक्षा की गई जिनमें से 165 को बंद कर दिया गया। इन उपलब्धियों के अलावा कुल 301 लोक शिकायतों, 57 पीजी अपीलों, 16 एमपी संदर्भों, 2 राज्य सरकार संदर्भों और 1 पीएमओ संदर्भों का भी निपटारा किया गया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार एवं नोडल अधिकारी आर.के. जेना ने शास्त्री भवन स्थित रिकॉर्ड रूम और मंत्रालय के विभिन्न अनुभागों में साफ-सफाई, डिजिटलीकरण और फाइलों की छंटाई के कार्य का निरीक्षण किया।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.